धराशायी होने का सिलसिला रोकना होगा : स्मिथ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 , 2017

धराशायी होने का सिलसिला रोकना होगा : स्मिथ
कोलकाता। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के साथ हुए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से नाराज कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि ‘हम अच्छा नहीं खेले’ और ‘हमे बार-बार धराशायी होना रोकना होगा’।

गुरूवार को जीत के लिए मिले 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 8 विकेट पर 148 रन हो गया था। भुवनेश्वर कुमार (3-9), कुलदीप यादव (3-54, हैट्रिक सहित) और युजवेंद्र चहल (2-34) की गेंदबाजी के आगे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज असहाय नजर आए।

वनडे क्रिकेट में घर से बाहर यह आस्ट्रेलिया की लगातार दसवीं हार है।

स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह आजकल कुछ ज्यादा हो रहा है। अगर मैं सच कहूं तो, क्रिकेट के हर प्रारूप में हमारे बल्लेबाज धराशायी हो रहे है और हमें यह रोकना होगा। यहां बैठ के यह कहना आसान है लेकिन जब आप पिच पर जाते है, तब आपको अपनी शैली में बदलाव लाना पड़ता है क्योंकि वह काम नहीं कर रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शायद बल्लेबाज गेंद को कुछ ज्यादा ही नजदीक से देखने की कोशिश कर रहें है और खेल को खेलने के बारे में भूल रहे है।’’

स्मिथ ने कहा, ‘‘किसी पर उंगली उठाना सही नहीं है। लेकिन इसे बदलने की जरूरत है और दवाब में हमें अच्छे निर्णय लेते हुए ठीक से खेलने की आवश्यकता है। हमारे बल्लेबाज लगातार धराशायी हो रहे है और यह अच्छा नहीं है।’’

आस्ट्रेलिया के कप्तान ने आगे कहा, ‘‘ हमने दवाब में काफी बुरे निर्णय लिए और हम अपनी योग्यता का सही उपयोग नहीं कर पाए।’’

पारी के अंत में मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 62) ने एक अर्धशतक बनाया लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था।

स्मिथ ने कहा, ‘‘हमारे खिलाडिय़ों ने भरपूर अभ्यास किया है और अब उन्हें दवाब में बिना घबराए अपने कौशल का उपयोग करने की आवश्यकता है। मैं समझता हूं कि हम पिछले और इस मैच में दवाब में बिखर गए और कोई साझेदारी नहीं बना पाए। हमने दवाब में बहुत गलतियां की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह शुरू के चार बल्लेबाजों में से किसी एक की जिम्मेदारी थी कि वह आखिरी तक खेले और बड़ा स्कोर बनाए। मैं और हेड कुछ समय के लिए पिच पर टिके लेकिन हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके इसलिए इस हार में हमारा भी दोष है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई। अगर आप 70 को 140 में बदलने में कामयाब होते है, तो आप मैच वहीं जीत लेते है।’’

स्टोइनिस के बारे में स्मिथ ने कहा, ‘‘वह घबराए नहीं, उन्होंने संयम से अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेले। उनका रवैया सकारात्मक था और हमें शीर्ष चार में एक बल्लेबाज चाहिए जो बड़े रन बना सके। अगर हमने ऐसा किया होता तो मैच का नतीजा हमारे पक्ष में होता।’’
(आईएएनएस)

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

जानिये, दही जमाने की आसान विधि

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


Mixed Bag

Ifairer