छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी,9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Nov, 2023

छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी,9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान
रायपुर। छत्तीसगढ में पहले चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक यहां लगभग 10 फीसदी मतदाता मतदान हो चुका है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से 10 पर सात बजे और 10 पर आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई।

शुरुआती तौर पर कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आई और मतदान को लेकर खासा उत्साह है। सुबह नौ बजे तक 9.93 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे।

प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं।

प्रथम चरण के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाताओं में 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।

--आईएएनएसये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Mixed Bag

  • ऑफिस के काम में रहती है व्यस्त, तो ऐसे रखें अपनी स्किन केयर रूटीन का ध्यानऑफिस के काम में रहती है व्यस्त, तो ऐसे रखें अपनी स्किन केयर रूटीन का ध्यान
    ऑफिस जाने वाली महिलाओं के पास ज्यादा समय नहीं होता है इस वजह से वह अपने स्किन केयर रूटीन पर खास ध्यान नहीं दे पाती हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट की मदद से आप अपनी स्किन केयर का ध्यान रख सकती हैं नीना गुप्ता स्किन केयर के बारे में खास टिप्स देती हैं। आप थोड़े बहुत टिप्स से त्वचा का ध्यान रख सकती हैं। वर्किंग महिलाओं को अपने व्यस्त जीवन में स्किन केयर पर ध्यान देने का समय नहीं मिलता है। वे अपने काम, परिवार और अन्य जिम्मेदारियों के बीच इतनी व्यस्त होती हैं कि उन्हें अपनी त्वचा की देखभाल करने का समय नहीं मिलता है। इसके अलावा, वे अक्सर अपनी त्वचा की देखभाल को प्राथमिकता नहीं देती हैं और इसे एक अतिरिक्त काम मानती हैं। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि वर्किंग महिलाएं अपनी त्वचा की देखभाल पर ध्यान दें, क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य और कॉन्फिडेंस के लिए बहुत जरूरी है।...
  • सर्दियों के लिए घर पर ही बना लीजिए मॉइस्चराइजर क्रीम, दुकान में ना करें पैसे खर्चसर्दियों के लिए घर पर ही बना लीजिए मॉइस्चराइजर क्रीम, दुकान में ना करें पैसे खर्च
    सर्दियों के मौसम में मार्केट का मॉइश्चराइजर लगाने पर इसका कोई असर नहीं होता है। अगर घर पर यह बना दिया जाए तो ज्यादा हेल्दी रहता है। सर्दियों के मौसम में त्वचा को नमी की आवश्यकता होती है, और घर पर बना मॉइस्चराइजर क्रीम इस आवश्यकता को पूरा करने में मदद कर सकता है। नारियल तेल, शहद, एलोवेरा जेल, और विटामिन ई तेल। इन सभी सामग्रियों को एक बाउल में मिलाएं और अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। यह क्रीम आपकी त्वचा को नमी प्रदान करेगी और इसे सॉफ्ट और स्मूद बनाएगी।...
  • रजाई में बढ़ गई है धूल मिट्टी, तो इस तरह करें साफरजाई में बढ़ गई है धूल मिट्टी, तो इस तरह करें साफ
    सर्दियों के मौसम में जब हम बक्से अलमारी से रजाई निकलते हैं तो इनमें धुल मिटटी भरी हुई होती है जिसे साफ करना मुश्किल हो जाता है। रजाई में धूल और मिट्टी भर जाना एक आम समस्या है। जब आप रजाई को बिस्तर पर रखकर सोते हैं, तो धूल और मिट्टी के कण रजाई में प्रवेश कर जाते हैं। इसके अलावा, जब आप रजाई को धोने के लिए नहीं निकालते हैं, तो धूल और मिट्टी के कण रजाई में जमा हो जाते हैं। इससे रजाई की गुणवत्ता खराब हो जाती है और यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती है। इसलिए, रजाई को नियमित रूप से धोना और साफ करना बहुत जरूरी है।...
  • गैस के बर्नर में जम गया है खाने का जला हुआ निशान, तो ये है छुड़ाने के तरीकेगैस के बर्नर में जम गया है खाने का जला हुआ निशान, तो ये है छुड़ाने के तरीके
    अक्सर ऐसा होता है कि खाना बनाते समय गैस के बर्नर पर यह गिर जाता है और जिद्दी दाग बन जाता है। इस तरह के निशान को छुड़ाना......

Ifairer