100वां टेस्ट खेलने को बेताब सहवाग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Nov, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
100वां टेस्ट खेलने को बेताब सहवाग
नई दिल्ली। वीरेंद्र सहवाग इंगलैंड के खिलाफ 15 नवंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इससे उन्हें 100 टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों में क्लब में शामिल होने के अलावा भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। अब तक 98 टेस्ट मैच खेलने वाले सहवाग ने माना कि वह 100वां टेस्ट मैच खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि मेरा पहला सपना देश की तरफ से खेलना था। उसके बाद मैं 100 टेस्ट मैच खेलने का सपना देखने लगा। मुझे खुशी है कि यह क्षण जल्द ही आएगा। यह बडा सम्मान है। भारत की तरफ से अब तक आठ क्रिकेटरों ने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। इंगलैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान सहवाग के अलावा हरभजन सिंह भी इस क्लब में शामिल हो सकते हैं। हरभजन ने भी अब तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं। सहवाग ने कहा कि उन्हें इंगलैंड के खिलाफ श्रृंखला का ब्रेसब्री से इंतजार है लेकिन वह इसे बदले वाली श्रृंखला नहीं मानते। उन्होंने कहा कि हमारे लिये महत्वपूर्ण है अच्छी क्रिकेट खेलना। बदला लेने वाली जैसी बात मीडिया करता है। हमारे लिये उन्हें हराना महत्वपूर्ण है। इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि इंगलैंड की टीम काफी अच्छी है लेकिन हमने इसके लिये बेहतर तैयारी की है। हमारा नौ नवंबर से तीन दिन का शिविर लगेगा जिसमें हम अपनी रणनीति तैयार करेंगे। हम इस श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह हमारे लिये ही नहीं इंगलैंड के लिये भी चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होगी। मेरे लिये वह श्रृंखला महत्वपूर्ण थी। मैंने तब वापसी की थी और दूसरा तिहरा शतक लगाकर संदेश दिया था कि वीरेंद्र सहवाग अभी खत्म नहीं हुआ है। निश्चित तौर पर वह पहले से बेहतर थी। सहवाग ने कहा कि जब वह क्रीज पर खेलने के लिये उतरते हैं तो वह जल्द से जल्द खाता खोलना चाहते हैं। जब मैं क्रीज पर उतरता हूं तो मेरे दिमाग में रहता है कि मैं कम से कम एक रन बनाऊं। उसके बाद मैं शतक और लंबी पारियों के बारे में सोचता हूं। शतक लगाने पर निश्चित तौर पर खुशी होती है। सहवाग से जब उनके पसंदीदा भोजन के बारे में पूछा गया, मुझे अपनी मां और पत्नी के हाथों बना हुआ खाना पसंद है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer