एच 1 बी वीजा पर ट्रंप का बड़ा बयान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Dec, 2016

एच 1 बी वीजा पर ट्रंप का बड़ा बयान
वाशिंगटन। अमेरिकियों की नौकरी पर आ रहे संकट को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दे दिया है। यह बयान एचवन- बी वीजा से जुड़ा है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी लोगों की रोजगार सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और वे अमेरिकी लोगों की जगह विदेशी कामगारों को नौकरी पर रखे जाने की अनुमति नहीं देंगे।
वीजा का मुद्दा ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रमुखता से उठाया था और कहा था अमेरिकी लोगों का रोजगार वे किसी और देश के लोगों के लिए छिनने नहीं देंगे।
ट्रंप ने आगे कहा कि क्या आप यकीन कर सकते हैं? आपको नौकरी से निकाल दिया जाता है और आपको बकाया वेतन तब तक नहीं दिया जाता, जब तक आप उन लोगों को प्रशिक्षित नहीं कर देते जिन्हें आपकी जगह नौकरी पर रखा गया है। मेरा मतलब है, इससे ज्यादा अपमानजनक कुछ और नहीं हो सकता।
इसके साथ ही ट्रंप ने यह साफ कर दिया है कि अमेरिकी कंपनियां अगर दूसरे देशों में प्लांट्स लगा कर प्रोडक्ट्स को अमेरिका में बेचेंगी तो उन्हें 35 फीसदी से ज्यादा टैक्स देने होंगे।


-> हंस राज हंस आए बीजेपी में, बोले- मोदी हैं बब्बर शेर

Mixed Bag

Ifairer