25 को मि. मोदी की नई मुहिम "मेक इन इंडिया"

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 , 2014

25 को मि. मोदी की नई मुहिम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक और घरेलू उद्योगपतियों की मौजूदगी में महत्वकांक्षी "मेक इन इंडिया" मुहिम 25 सितंबर को शुरू करेंगे। इस मुहिम का मकसद देश को वैश्विक विनिर्माण हब बनाना है।

एक अधिकारी ने बताया कि विज्ञान भवन में होने वाले कार्यRम में सैक़डों वैश्विक और घरेलू मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के शामिल होने की संभावना है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने पहले संबोधन में मोदी ने "कम, मेक इन इंडिया" का नारा देते हुए दुनिया भर के उद्योगपतियों को भारत में कारखाना लगाने का निमंत्रण दिया था।

इसे ज्यादा-से-ज्यादा सफल बनाने के लिए यह अभियान एक साथ मुंबई, चेन्नई और बेंगलूर समेत विभिन्न राज्यों की राजधानी में शुरू किया जाएगा। इस अभियान को उन देशों में भी शुरू किया जाएगा जिनका राष्ट्रीय मानक समय भारत से मिलता है।

इस कदम का मकसद देश में ब़डे पैमाने पर रोजगार सृजित करने के अलावा व्यापार तथा आर्थिक वृद्धि को गति देना है।

Mixed Bag

Ifairer