‘टाइगर ...’ की शूङ्क्षटग चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हुई : निर्देशक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Nov, 2017

‘टाइगर ...’ की शूङ्क्षटग चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हुई : निर्देशक
मुंबई। ऑस्ट्रिया के सर्द मौसम से लेकर अबु धाबी के लीवा रेगिस्तान की गर्म जलवायु में आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर चुके निर्देशक अली अब्बास जफर ने बताया कि  फिल्म की शूटिंग बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितयों में की गई।

एक बयान के मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत एक्शन-थ्रिलर फिल्म के एक महत्वपूर्ण दृश्य की शूटिंग लीवा रेगिस्तान में हुई। उन दिनों वहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस था।

जफर ने कहा, ‘‘‘टाइगर जिंदा है’ के लिए रेगिस्तान में शूटिंग करना जरूरी था और इसे लीवा में शूट किया गया। तापमान बढ़ रहा था और एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग चलती कार में होनी थी, इस लिहाज से परिस्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण थीं।’’

जफर ने बताया कि अबु धाबी में फिल्म की स्थानीय टीम काफी सहायक थी।

‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर को रिलीज होगी। यह वर्ष 2012 की ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है।

(आईएएनएस)

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


Mixed Bag

Ifairer