द स्काइ इज पिंक का भावपूर्ण फैमिली ड्रामा का वादा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 , 2019

मुंबई। दिल धड़कने दो के बाद प्रियंका चोपड़ा जोनास और फरहान अख्तर एक और
फैमिली ड्रामा द स्काइ इज पिंक के साथ अपनी वापसी कर रहे हैं, जिसके ट्रेलर
का अनावरण मंगलवार को किया गया।
तीन मिनट लंबे इस ट्रेलर में हमें
प्रियंका और फरहान की लव स्टोरी देखने को मिलती है जो फिल्म में जायरा वसीम
के माता-पिता के किरदार में हैं। हर प्रेम कहानी की तरह उनकी लव स्टोरी
में भी कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन असली मुसीबत तब शुरू होती है,
जब उन्हें पता चलता है कि उनकी बेटी आयशा (जायरा) पल्मोनरी फाइब्रोसिस से
जूझ रही है।
अपने परिवार की कहानी को बताते हुए जायरा खुद को अपने पेरेंट्स के लव लाइफ की विलेन कहती हैं।
शोनाली
बोस द्वारा निर्देशित द स्काइ इज पिंक 11 अक्टूबर को रिलीज होगी और जल्द
ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसका वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा।
ट्विटर
पर ट्रेलर के लिंक को साझा करते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया, द स्काइ इज
पिंक के ट्रेलर को प्रस्तुत कर रही हूं- एक फिल्म जो प्यार के बारे में है
और जिसे बहुत प्यार से बनाया गया है। (आईएएनएस)
उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...
5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...
आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...