नीदरलैंड्स ने जीता महिला हॉकी का खिताब

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 July, 2015

नीदरलैंड्स ने जीता महिला हॉकी का खिताब
एंटवर्प। विश्व और ओलिंपिक चैंपियन नीदरलैंड्स ने हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। नीदरलैंड्स के लिए एलेन हूग का गोल निर्णायक साबित हुआ, जिन्होंने मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले गेंद को जाली के अंदर मार दिया। मैच में कोरियाई टीम की कप्तान किम जोंग ने 34वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई।

इसके बाद नीदरलैंड्स ने अच्छी वापसी करते हुए 44वें मिनट में काइया वान मासाक्केर द्वारा पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिलाई। नीदरलैंड्स ने इस बीच सात पेनल्टी कॉर्नर बर्बाद किए। नीदरलैंड्स के लिए 57वें मिनट में हूग ने निर्णायक गोल दागा। इसके बाद कोरियाई टीम ने अपने आRमण में काफी चुस्ती दिखाई, लेकिन वह नीदरलैंड्स की रक्षापंक्ति को भेदने में पूरी तरह कामयाब नहीं हुई।

इससे पहले विश्व कप रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मैच में न्यूजीलैंड को 4-2 से हराकर कांस्य पदक जीता। न्यूजीलैंड ने लीग चरण के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

Mixed Bag

Ifairer