इस हॉट व सेक्सी अभिनेत्री को जोर का झटका धीरे से लगा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 , 2014

इस हॉट व सेक्सी अभिनेत्री को जोर का झटका धीरे से लगा
बॉलीवुड की ये सेक्सी व हॉट मॉडल अकसर सुर्खियों में रहती है। हम बात कर रहे है सेक्सी व हॉट अभिनेत्री पूनम पांडे की। इस सेक्सी अभिनेत्री को जोर का झटका धीरे लगा है।
अब खबर यह है कि फेसबुक और टि्वटर पर अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियो डालकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने का फंडा इस बार पूनम पांडे को भारी प़डा है।
 पूनम पांडे का फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया गया है। अपना फेसबुक अकाउंट बंद करने की खबर खुद पूनम पांडे ने टि्वटर के जरिए की।
 पूनम ने ट्वीट किया, बहुत अफसोस की बात है, मेरा ऑफिशियल फेसबुक पेज डिएक्टिवेट हो गया है। उस पर मेरे 21 लाख फैंस थे। मुझे बताइए कि मेरा फेसबुक पेज दोबारा मुझे कैसे मिल सकता है। हाल में पूनम पांडे ने फेसबुक पर कम कप़डों वाला वो वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने बकेट चैलेंज स्वीकार करते हुए सिर पर बाल्टी भरकर पानी डाला था। इससे पहले भी पूनम पांडे फेसबुक पर बहुत बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं।

Mixed Bag

Ifairer