LIVE राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह आज,बीजेपी शासित राज्यों के सीएम जयपुर पहुंचे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Dec, 2023

LIVE राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह आज,बीजेपी शासित राज्यों के सीएम जयपुर पहुंचे
जयपुर। भाजपा के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज अपने जन्मदिन पर शपथ लेंगे । इनके अलावा दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा । समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी पहुंचेंगे ।

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए।राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण से पहले संत मृदुल कृष्ण शास्त्री से सरल बिहारी मंदिर में मुलाकात की।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं यहां आया हूं...मैं भजनलाल शर्मा और उनकी टीम को मैं बधाई देता हूं। निश्चित रूप से PM मोदी की गारंटी को भजनलाल शर्मा पूरा करेंगे ये मैं दावे के साथ कहता हूं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है...मैं (मनोनीत मुख्यमंत्री) भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं...लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को अपनाया है और कांग्रेस की गांरटी को ठुकराया है ।


शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के वादों की झलक भी दिखेगी। कार्यक्रम स्थल पर विशेष काउंटर बनाए गए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को उजागर करने वाले भाजपा के झंडे, होर्डिंग, पोस्टर और बैनर लगाए गए है ।

कौन है राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा :
नाम- भजनलाल शर्मा
उम्र- 54 वर्ष

पिता का नाम किसन स्वरूप शर्मा

व्यवसाय कृषि एवं खनिज सप्लाई (निजी व्यवसाय)

योग्यता- एम.ए. राजनीति विज्ञान

राजनीति में पिछले 34 वर्षों से सक्रिय है।

नदबई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई का सक्रिय कार्यकर्ता रहते हुए-

> इकाई अध्यक्ष नदबई

> इकाई प्रमुख नदबई

> सह जिला सयोजक भरतपुर

> कालेज इकाई प्रमुख भरतपुर

> सह जिला प्रमुख भरतपुर रहे ।

एबीवीपी के 1990 में कश्मीर मार्च में लगभग 100 कार्यकर्ताओ के साथ ऊधमपुर तक मार्च कर गिरफ्तारी दी।

1992 में श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन में जेल गए ।

संगठन की योजना से 1991-92 में भारतीय जनता युवा मोर्चा में रहे ।
27 वर्ष की उम्र में सरपंच बने तथा लगातार दो बार सरपंच रहे। एक बार पंचायत समिति सदस्य रहे।
> मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा नदबई

> जिला मंत्री भाजयुमो

> जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो

> जिला महामंत्री भाजयुमो

> जिलाध्यक्ष भाजयुमो (तीन बार)

> जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर

> जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर

> जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भरतपुर

> प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं


Mixed Bag

Ifairer