1 of 1 parts

Beauty Tips: धूप में निकलने के बाद भी काली नहीं होगी त्वचा, ये टिप्स करें फॉलो

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 May, 2024

Beauty Tips: धूप में निकलने के बाद भी काली नहीं होगी त्वचा, ये टिप्स करें फॉलो
गर्मियों के मौसम में चेहरे की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इस मौसम में पसीना, ऑयली स्किन जैसी समस्या होती है। इतना ही नहीं वर्किंग वुमन को हर दिन काम के लिए कड़कती धूप में बाहर निकलना ही पड़ता है ऐसे में आपको अपने स्किन केयर रूटीन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिसमें कड़कड़ाती धूप में निकलने के बावजूद भी आपकी त्वचा काली नहीं होगी।
स्क्रब
अगर आप हफ्ते में घर पर दो बार स्क्रबिंग करती है तो इस तरह से डेड स्किन सेल्स पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। गर्मी के मौसम में चेहरे से जुड़े किसी तरह की समस्या नहीं होगी। हमारी त्वचा सेंसिटिव होती है धूप में निकलने के बाद चेहरे का लाल हो जाना पसीना आना इस तरह की समस्या होती है।

सनस्क्रीन
धूप में निकलने से पहले आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके चेहरे को सुरक्षा देता है। इस तरह से आपकी त्वचा सुरक्षित रहती है और धूप में भी कई नहीं पड़ती।

विटामिन सी
त्वचा को धूप से बचने के लिए जरूरी है कि आप विटामिन सी का इस्तेमाल करें। आप विटामिन सी से जुड़ी फेस वॉश का इस्तेमाल कीजिए इस तरह से आपकी त्वचा चमकदार बन जाएगी। इसके अलावा मार्केट में कई फेस वॉश सीरम भी मौजूद है जो आपके चेहरे को धूप से बचते हैं।


# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Vitamin C, Sunscreen, Scrub, Beauty Tips, Skin will not turn black even after going out in the sun, follow these tips

Mixed Bag

  • किचन में रखी चीजों का चेक कर लीजिए एक्सपायरी डेट, स्टोर करने का बेहतर तरीकाकिचन में रखी चीजों का चेक कर लीजिए एक्सपायरी डेट, स्टोर करने का बेहतर तरीका
    किचन में रखी एक्सपायरी डेट की चीजों को चेक करते रहना बहुत जरूरी है। एक्सपायरी डेट की चीजें खाने से हमारे स्वास्थ्य को......
  • ऐसा होना चाहिए वेलेंटाइन मेकअप लुक, नहीं हटेगी पार्टनर की नजरऐसा होना चाहिए वेलेंटाइन मेकअप लुक, नहीं हटेगी पार्टनर की नजर
    वेलेंटाइन मेकअप लुक में आपको अपने चेहरे को आकर्षक और रोमांटिक बनाने के लिए कुछ विशेष टिप्स का पालन करना चाहिए। सबसे पहले, अपने चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें और फिर एक हल्के फाउंडेशन का उपयोग करें। इसके बाद, अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए एक हल्के शेड की आंखों की शैडो और मस्कारा का उपयोग करें। अपने होंठों को आकर्षक बनाने के लिए एक हल्के शेड की लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का उपयोग करें। अंत में, अपने चेहरे को एक आकर्षक और रोमांटिक लुक देने के लिए एक हल्के ब्लश का उपयोग करें।...
  • पतले और कमजोर होते जा रहे हैं आपके बाल, तो ऐसे करें हेयर वॉशपतले और कमजोर होते जा रहे हैं आपके बाल, तो ऐसे करें हेयर वॉश
    आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं महिलाओं को परेशान करती रहती है जिसमें बालों के कमजोर और दुबलेपन की परेशानी होती......
  • प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को दें ये गिफ्ट्स, बढ़ जाएगा प्यारप्रपोज डे पर अपने पार्टनर को दें ये गिफ्ट्स, बढ़ जाएगा प्यार
    प्रपोज डे एक विशेष दिन है जब आप अपने पार्टनर को अपने प्यार का इज़हार करते हैं। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए, आप अपने पार्टनर को एक खूबसूरत गिफ्ट दे सकते हैं। गिफ्ट चुनते समय, अपने पार्टनर की पसंद और रुचियों का ध्यान रखें। आप उन्हें एक सुंदर फूलों का गुलदस्ता, एक आकर्षक ज्वेलरी, या एक विशेष मेमोरी बुक दे सकते हैं। गिफ्ट के साथ, आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा पत्र या एक रोमांटिक डिनर भी दे सकते हैं। इससे आपके पार्टनर को महसूस होगा कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं और उनके लिए कितना महत्वपूर्ण हैं।...

Ifairer