स्पेनिश पुलिस ने 650 किलो कोकीन जब्त किया, 11 गिरफ्तार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Nov, 2018

स्पेनिश पुलिस ने 650 किलो कोकीन जब्त किया, 11 गिरफ्तार
सैंटियागो डे कोमपोस्टेला (स्पेन)। स्पेनिश पुलिस ने अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के नेटवर्क के खिलाफ चलाए एक अभियान में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और 650 किलो कोकीन जब्त किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन और कोलंबियाज टेक्निकल इंवेस्टिगेशन टीम (सीटीआई) की मदद से पुलिस ने कथित अपराधियों के नेटवर्क द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे उत्तरपूर्वी प्रांत गेलिसिया के एक सुरक्षित घर की निगरानी की और संदिग्धों को धर दबोचा।

इस घर में मारे गए छापे में पुलिस ने आधा टन कोकीन जब्त की है, साथ ही डीलरों द्वारा इस्तेमाल किए जानेवाले वाहन को भी जब्त किया है, जिससे वे स्पेन के आसपास इस नशीले पदार्थ को वितरित करते थे।

गैलिसिया में छह संदिग्धों को और मैड्रिड में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

स्पेनिश पुलिस को सीटीआई से इसकी खुफिया जानकारी मिली थी। कोलंबियाई जांचकर्ताओं ने पाया कि कई गैलिसियन संदिग्ध कथित रूप से ड्रग की सौदेबाजी कोलंबिया में कर रहे थे।
(आईएएनएस)

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer