कोविड-19 से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Mar, 2020

कोविड-19 से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ा
मैड्रिड। स्पेन में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या चीन में हुई मौतों के आंकड़ों को भी पार कर गई है। पिछले दिसंबर में चीन में ही यह महामारी पैदा हुई थी और फिर पूरी दुनिया में फैल गई। वॉशिंगटन की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, इस घातक वायरस से स्पेन में अब तक 3,647 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चीन में यह आंकड़ा 3,291 है।

स्पेन में कुल 49,515 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इस लिहाज से यहां इस वायरस से मृत्युदर 7.2 फीसदी है। वहीं हर दिन 20 फीसदी नए मामले बढ़ रहे हैं।

एफे न्यूज ने रिपोर्ट किया है कि देश की आपातकालीन सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख फर्नेडो सिमॉन के अनुसार हाल ही के दिनों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। आंकड़ों को देखकर लगता है स्पेन कोरोनावायरस मामलों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

बुधवार को उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, यदि हम इसके उच्चतम स्तर पर नहीं पहुंचे,तो भी हम इसके बहुत करीब हैं।

जारी हुए नए आंकड़े बताते हैं कि यह सप्ताह स्पेन के लिए बहुत मुश्किल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री, सल्वाडोर इला ने बुधवार को चीन के साथ चिकित्सा वस्तुओं के प्रावधान के लिए एक नई डील की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि डील में 550 मिलियन मास्क मिलेंगे, जबकि स्वास्थ्य संकट के पहले 10 दिनों में अब तक केवल छह मिलियन मास्क वितरित किए गए हैं। वहीं अगले चार से आठ हफ्तों में 5.5 मिलियन रैपिड टेस्टिंग किट और 11 मिलियन जोड़े दस्तानों की जरूरत होगी।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ये आपूर्ति साप्ताहिक आधार पर होगी। इसकी पहली खेप इस सप्ताह के अंत में पहली बार आएगी।

आईसीयू में निगरानी रखे गए मरीजों के लिए वेंटिलेटर की संख्या काफी कम है। अप्रैल और जून के बीच 950 वेंटिलेटर डिलिवरी होने की उम्मीद है। (आईएएनएस)

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


Mixed Bag

  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...
  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...
  • Relationship Tips: पति के लिए बनना है परफेक्ट वाइफ, तो फॉलो करें ये टिप्सRelationship Tips: पति के लिए बनना है परफेक्ट वाइफ, तो फॉलो करें ये टिप्स
    पति के लिए परफेक्ट वाइफ बनना जरूरी है, क्योंकि यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है। परफेक्ट वाइफ बनने के लिए आपको अपने पति......
  • Health Advice: स्मार्टफोन बन रहा आपकी सेहत का दुश्मन, लंबी स्क्रीन टाइमिंग से स्पॉन्डिलाइटिस का खतराHealth Advice: स्मार्टफोन बन रहा आपकी सेहत का दुश्मन, लंबी स्क्रीन टाइमिंग से स्पॉन्डिलाइटिस का खतरा
    विज्ञान के अनुसार, मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से कमर दर्द, गर्दन और कंधों में तनाव, स्पॉन्डिलाइटिस और रीढ़ की हड्डी की समस्याएं बढ़ रही हैं। इसे टेक नेक या स्मार्टफोन सिंड्रोम भी कहा जाता है। जब हम लंबे समय तक फोन को झुककर देखते हैं, तो हमारी रीढ़ की हड्डी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे मांसपेशियों में खिंचाव, जोड़ों में दर्द और हड्डियों की कमजोरी तक हो सकती है।...

Ifairer