सोयाखली का निर्यात 2.25 फीसद बढ़ा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सोयाखली का निर्यात 2.25 फीसद बढ़ा
इंदौर। वित्तीय वर्ष 2011-12 के दौरान भारत के सोयाखली निर्यात में करीब दो फीसद की मामूली वृद्धि दर्ज की गई और यह बढ़कर 39,14,683 टन पर पहुंच गया। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि वित्त वर्ष 2010-11 में देश से 38,45,736 टन सोयाखली का निर्यात किया गया था। समाप्त वित्तीय वर्ष में ईरान, थाईलैंड, जापान व मोजाम्बिक को सोयाखली के निर्यात में खासी बढ़त देखने को मिली। हालांकि आलोच्य अवधि में वियतनाम, इंडोनेशिया और संयुक्त अरब अमीरात को इस उत्पाद का निर्यात कुछ कारोबारी अवरोधों के चलते प्रभावित हुआ। वित्तीय वर्ष 2011-12 की आखिरी तिमाही में भारतीय सोयाखली के निर्यात में कमी देखने को मिली। अग्रवाल के मुताबिक गिरावट के इस रूख के ब़डे कारणों में मंडियों में सोयाबीन की घटी आवक और प्रसंस्करण संयंत्रों में कम पेराई शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जारी तिलहन वर्ष (अक्टूबर 2011 - सितम्बर 2012) की पहली छमाही में देश के सोयाखली निर्यात में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग सात फीसद की गिरावट दर्ज की गई।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer