कश्मीर में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 May, 2016

कश्मीर में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण सीमा एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने तीन आंतकवादियों को मार गिराया है।

यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के पास कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण सीमा पर हुई। तीन आतंकियों के शव मुठभेड़ स्थान के पास प्राप्त हुये हैं। इसके साथ ही जंगलों में भी तलाशी जारी है।

श्रीनगर में एक उच्च पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है। सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर नौगाम सेक्टर को चारों ओर से घेरकर सघन तलाशी अभियान जारी किया है।

जवानों द्वारा घेराबंदी मजबूत किए जाने के कारण आंतकीयों ने गोलीबारी चालू कर दी थी जिसके बाद सुरक्षाबलों फायरिंग शुरू कर दी और इस बीच  बाकी आतंकवादियों पर नियंत्रण पाने के लिए 18 जाट और फर्स्ट नागा रेजिमेंट के अतिरिक्त जवानों को अलग-अलग क्षेंत्रो में रवाना कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की संख्या पांच से छह हो सकती है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि मुठभेड़ में शामिल आतंकवादी वहां पहले से छिपे थे या फिर एलओसी के रास्ते भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी।

Mixed Bag

Ifairer