शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार व रूपया 13 पैसे लुढका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार व रूपया 13 पैसे लुढका
मुम्बई। यूरो तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती तथा शेयर बाजारों में कमजोर शुरूआत के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया सोमवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 53.60 पर खुला। पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को रूपया छह पैसे कमजोर होकर 53.47:48 पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती कारोबार में करीब 290 अंक की गिरावट के साथ खुला। कारोबारियों के अनुसार यूरो तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती तथा शेयर बाजारों में कमजोर शुरूआत के बीच रूपये के मूल्य में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को पूंजी प्रवाह आकर्षित करने के इरादे से किए गए उपाय के कारण गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। रिजर्व बैंक ने प्रवासी जमाओं पर ब्याज दर की सीमा बढा दी है। तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 289.85 अंक या 1.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,541.23 अंक पर खुला। बैंकिंग, रीयल्टी, धातु, वाहन तथा पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 488 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी थी। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 91.15 अंक या 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 4,995.70 अंक पर खुला। कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रूख के बीच संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बाजार में शुरूआती गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा, रूपये के कमजोर रूख से भी कारोबारी धारणा पर असर पडा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer