सत्यमेव जयते : प्रायोजित कंपनियां संतुष्ट नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सत्यमेव जयते : प्रायोजित कंपनियां संतुष्ट नहीं
नई दिल्ली। आमिर खान के सुप्रसिद्ध टीवी शो सत्यमेव जयते पर बन्द होने की तलवार लटकने लगी है। ऎसा जहां उसके खिलाफ उठ रहे विरोध के स्वर हैं, वहीं अब इस कार्यक्रम को प्रायोजित करने वाली कम्पनियों ने भी इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इन कम्पनियों का कहना है कि उनसे जितना भुगतान लिया गया है उसके हिसाब से यह शो उन्हें सन्तुष्ट नहीं कर पा रहा है। सामाजिक मुद्दों पर आमिर खान के शो सत्यमेव जयते ने देशभर में जहां वाह-वाहियां लूटी हैं, वहीं डॉक्टर्स और हरियाणा की खाप पंचायतों की एक जमात उनके खिलाफ भी खडी हुई है। आमिर इन सबसे निपटे इससे पहले एक और बुरी खबर आमिर को सुनने को मिल रही है। कहा जा रहा है कि इस शो से विज्ञापनदाता भी नाखुश है। जानकारी के अनुसार शो टेलीविजन पर कौन बनेगा करोडपति और बिग बॉस जैसी भीड नहीं जुटा पाया है, जिससे विज्ञापन कंपनियों खासी निराश हैं। आमिर खान के लोकप्रिय शो सत्यमेव जयते ने शुरूआत से पहले ही करोडो दिलों को छू लिया था लेकिन विज्ञापन एजेंसियों के लिए शो कुछ अच्छा साबित नहीं हो पाया। शो का टेलीविजन रेटींग प्वाइंट (टीआरपी) काफी नीचे गिर गया है। रेटिंग एजेंसी टीएएम के जारी किए गए आंकडों के अनुसार 13 जून, रविवार को प्रसारित शो स्टार के नौ चैनलों के साथ ही दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ, लेकिन उसकी टीआरपी केवल 3.2 ही बताई गई। यह कौन बनेगा करोडपति और बिग बॉस के डेब्यू शो से काफी कम है। एयरटेल ने स्टार को 17-20 करोड रूपए प्रयोजक स्लॉट के रूप में दिए थे। वहीं एक्सिस बैंक, स्कोडा, कोका कोला और जॉनसेन एंड जॉनसेन ने स्टार को सहयोगी प्रायोजकों के रूप में 13 सप्ताह के शो के लिए 6-7 करोड प्रत्येक ने दिए थे। स्टार सत्यमेव जयते के प्रत्येक स्लॉट के लिए 10 सेकेंड का 8-10 लाख चार्ज करता है। जबकि केबीसी का स्पॉट रेट 3.5-4 लाख प्रति 10 सेकेंड का था। एक मार्केटिंग एसोसिएट के अनुसार शो पर निवेश रिटर्न अधिक हो सकता है, जिस तरह से शो हमें बेचा गया था, हमें उससे हाई रेटिंग की उम्मीदें थी। यह एक निराशाजनक बात है और हम उम्मीद करते हैं कि शो की रेटिंग में जल्द ही वृद्धि हो। अनुभवी एड मेकर संतोष देसाई का मानना है कि, सत्यमेव जयते जैसे शो की रेटिंग केवल उसके दर्शकों की संख्या को लेकर नहीं बल्कि उसके प्रभाव को लेकर भी करनी चाहिए।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer