सचिन को "आर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया" सम्मान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Oct, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सचिन को
नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को "आर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया" की सदस्यता से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान हालिस करने वाले सचिन दूसरे भारतीय है।

सचिन से पहले पूर्व अटार्नी जनरल सोली सोराबजी को इससे सम्मानित किया था। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड ने इसकी घोषणा की है।

कैबिनेट मंत्री साइमन क्रीन अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। सचिन इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस लीग टी-20 में खेल रहे है।

सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 190 टेस्ट मैच में 15,533 रन और 463 एकदिवसीय मैचों में 18,426 रन बनाए हैं।



टैग्स : सचिन तेंदुलकर, आर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया, सम्मान जुलिया गिलार्ड, प्रधानमंत्री क्रिकेट
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer