सचिन को ही क्यूं... "ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया" सम्मान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Nov, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सचिन को ही क्यूं...
मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को यहां मंगल की शाम ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया। एक समारोह में ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मंत्री ने सचिन को ये सम्मान दिया। सचिन भारत के पहले ऎसे क्रिकेटर हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के इस सम्मान से नवाजा गया है। दूसरी ओर सचिन दूसरे ऎसे भारतीय हैं जिन्हें ये सम्मान मिला है। उनसे पहले ये सम्मान पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी को भी दिया जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रीय और कला विकास मंत्री सायमन क्रीन सचिन को सम्मानित करने के लिए खासतौर पर मुंबई पर आए थे। मेडल के साथ-साथ एक स्टम्प भी सचिन को भेंट किया गया। ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से उन लोगों को सम्मानित किया जाता है जो अपने क्षेत्र में किसी खास मुकाम को हासिल करते हैं। वैसे तो ये सम्मान ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के लिए है, लेकिन ऎसा भी नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया के बाहर किसी को ये सम्मान नहीं मिल सकता। सचिन को ही क्यूं... सचिन 22 साल से भी ज्यादा समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। पूरी दुनिया उनके बल्ले का लोहा मान चुकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सचिन की बल्लेबाजी कुछ ज्यादा पसंद की जाती है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 टेस्ट में 3438 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 11 शतक भी लगाए हैं। सचिन के टेस्ट और वनडे में मिलाकर 100 शतक हैं। इसके अलावा सचिन के टेस्ट और वनडे में अब तक सबसे ज्यादा रन हैं। सचिन ने क्रिकेट के खेल को काफी कुछ दिया है। पूरी दुनिया में क्रिकेट के कुछ फैंस ऎसे भी हैं जो इस खेल से कहीं ज्यादा सचिन तेंडुलकर को चाहते हैं। सचिन ने भी एक बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कहा था, ऑस्ट्रेलिया में आउट होकर पवेलियन लौटते वक्त कई बार मैं भूल जाता हूं कि मैं शतक बनाकर लौट रहा हूं या फिर जीरो पर आउट होकर, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में लगभग हर स्टेडियम में बल्लेबाजी करने के लिए जाते और आते दोनों वक्त क्रिकेटप्रेमी खडे हो जाते हैं। शायद ये भी एक वजह है कि सचिन को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से नवाजा गया। इससे पहले लायड, लारा को मिला... सचिन से पहले वेस्टइंडीज के तीन खिलाç़डयों को ये सम्मान मिल चुका है। 1985 में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लायड, 2003 में वेस्टइंडीज के ही सर गैरी सोबर्स और साल 2009 में वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज ब्रायन लारा को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का सम्मान मिल चुका है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer