राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Mar, 2018

राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
नई दिल्ली। संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में पंजाब घोटाले और आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने सहित कई मामलों में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी रहने की वजह से सोमवार को सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

ऊपरी सदन में सोमवार को भी हंगामा हुआ, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

पहले स्थगन के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे दोबारा शुरू हुई तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित कुछ विपक्षी दलों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया।

आम आदमी पार्टी के सदस्य दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे को उठाते सुने गए।

उपसभापति पी.जे.कुरियन ने सदन चलाने की कोशिश की लेकिन हंगामा कर रहे सांसद टस से मस नहीं हुए।

कुरियन ने कहा, ‘‘मेरे पास सदन की कार्यवाही स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’’

इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सभापति एम.वेंकैया नायडू ने शून्यकाल शुरू करते हुए वाईएसआर कांग्रेस के नेता विजय साई रेड्डी को अपनी बात रखने को कहा।

लेकिन कुछ ही देर में तेदेपा सांसद सभापति के आसन के पास इकट्ठा हो गए। इनके हाथों में आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग करते प्लाकार्ड थे।

कांग्रेस और एआईएडीएमके सांसदों ने भी अपनी सीटों से उठकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कांग्रेस ने पीएनबी घोटाले सहित बैंक धोखाधड़ी मामलों में चर्चा की मांग की जबकि एआईएडीएमके कावेरी जल विवाद के मुद्दे पर हंगामा करती रही।

नायडू ने हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी-अपनी सीटों पर जाने और शून्यकाल का संचालन करने देने को कहा।

सभापति ने कहा, ‘‘बहुत हो गया। मैं हर मुद्दे को उठाने की अनुमति दे रहा हूं इसलिए सदन की कार्यवाही बाधित करने का कोई मतलब नहीं है। यह बहुत गलत है और इससे बाहर गलत संदेश जा रहा है।’’

इसके बाद नायडू ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले सभापति नायडू ने सदन में कुछ मंत्रियों के अनुपस्थित रहने और बिना सभापति की मंजूरी के अन्य सांसदों द्वारा उनके प्रश्न उठाने पर नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ संबद्ध मंत्री ही बयान दें। मुझे उम्मीद है कि संसदीय कार्यमंत्री इस पर ध्यान देंगे।’’

इस प्रकार संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे सप्ताह का पहला दिन भी पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ गया।
(आईएएनएस)

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


Mixed Bag

Ifairer