ऋचा हथकरघा बुनकरों को बढ़ावा देने की पहल को देंगी समर्थन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Apr, 2019

ऋचा हथकरघा बुनकरों को बढ़ावा देने की पहल को देंगी समर्थन
मुंबई। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा देश के हथकरघा बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल को अपना समर्थन देंगी। इसके लिए वह एक कॉफी टेबल बुक में दिखेंगी।

यह किताब डिजाइनर निधी जैन तैयार करेंगी, जिसमें पूरे भारत के हथकरघा कारीगरों के काम के बारे में बताया जाएगा।

इसमें समाज सेवा, राजनीति और मनोरंजन जगत समेत हर क्षेत्र से जुड़ी सफल महिलाओं के बारे में भी बताया जाएगा।

अपने एक बयान में ऋचा ने कहा, ‘‘भारत के अलग-अलग हिस्सों में बुनाई से जुड़ी कई असाधारण परंपराएं हैं। एक ओर जहां दक्षिण भारत की हाथ से चित्रकारी की गई सुंदर साडिय़ां  हैं, तो वहीं उत्तर की अद्भुत बनारसी बुनाई है। मैं इस किताब से जुडक़र खुश हूं, क्योंकि यह एक महान कार्य से जुड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारे देश की विरासत और उसकी अद्भुत परंपरा और कलात्मकता के प्रति युवाओं की जिज्ञासा बढ़ेगी और वे इससे जुड़ेंगे। वैसे भी, कौन सी महिला साड़ी में सुंदर नहीं दिखती?’’

(आईएएनएस)

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


Mixed Bag

Ifairer