पीएम मोदी की भतीजी बताकर रिटायर्ड कर्नल से की 21 लाख की ठगी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2023

पीएम मोदी की भतीजी बताकर रिटायर्ड कर्नल से की 21 लाख की ठगी
वाराणसी (उप्र)। खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी बताकर एक महिला ने एक रिटायर्ड कर्नल को मोटी कमाई के लिए शेयरों में पैसा लगाने का झांसा देकर 21 लाख रुपये ठग लिए।

जयपुर में महिला की सहेली के बैंक अकाउंट में कर्नल द्वारा 21 लाख रुपये ट्रांसफर करने के बाद आरोपी महिला ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।

कैंट थाने के निरीक्षक प्रभु कांत ने कहा, पटेल नगर कॉलोनी के रिटायर्ड कर्नल उपेंद्र राघव की शिकायत पर वेरोनिका मोदी और रमेश शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में कॉल डिटेल और चैट चेक कर जांच शुरू कर दी गई है।

सेवानिवृत्त कर्नल ने कहा कि वह कुछ महीने पहले बलिया की कोमल पांडे के संपर्क में आया था और उसने उसे वेरोनिका से मिलवाया, जिसने उसे भारी लाभ का आश्वासन देकर शेयर बाजार में निवेश के प्रस्ताव देने शुरू कर दिए और प्रधानमंत्री की भतीजी होने का भी दावा किया।

वेरोनिका ने सेवानिवृत्त कर्नल को किसी रमेश शर्मा के बैंक खाते में कैश ट्रांसफर करने के लिए कहा। राघव ने शर्मा के खाते में 21 लाख रुपये ट्रांसफर किए। जब उसने अपने द्वारा निवेश किए गए पैसे के बदले रिटर्न मांगा, तो वेरोनिका ने व्हाट्सएप पर 18 लाख रुपये के नकली चेक की फोटो भेजी और फिर गायब हो गई।(आईएएनएस)ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


Mixed Bag

Ifairer