पोस्ट ऑफिस बैंक के लिए आरबीआई की मंजूरी का इंतजार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 July, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
पोस्ट ऑफिस बैंक के लिए आरबीआई की मंजूरी का इंतजार
चेन्नई। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को कहा, ""सरकार भारतीय डाक विभाग के बचत खाता संचालन को बैंक में तब्दील करने के प्रस्ताव को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है।""
पायलट ने बताया कि सरकार नुकसान में चल रही कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) सुधार की भी एक योजना बना रही है और जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर विनिर्माण पर एक नीति जारी करेगी। पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ""हम पोस्ट ऑफिस बैंक शुरू करने के लिए आरबीआई की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।""
उन्होंने कहा कि सरकार की हालांकि पोस्टल जीवन बीमा संचालन को एक अलग कम्पनी में बदलने की कोई योजना नहीं है। पायलट यहां एक नई शोध और विकास कम्पनी अल्काटेल लूसेंट इंडिया का उद्घाटन करने के लिए आए थे।
सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के अगले साल 17 फीसदी तेजी से बढ़ने का अनुमान है और 2020 तक यह वर्तमान 100 अरब डॉलर से बढ़कर 300 अरब डॉलर का उद्योग हो जाएगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer