बेस प्राइस कम होने के बावजूद मोटी रकम पाने वाले खिलाड़ी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Dec, 2023

बेस प्राइस कम होने के बावजूद मोटी रकम पाने वाले खिलाड़ी
नई दिल्ली। दुबई में आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी जोड़ी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस क्रमश: 24.75 करोड़ और 20.50 करोड़ रुपये कमाकर सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

डेरिल मिचेल (14 करोड़), हर्षल पटेल (11.75 करोड़) और अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़) जैसे अन्य खिलाड़ी आईपीएल प्लेयर नीलामी में बड़ी कमाई करने वालों में से थे।

लेकिन, भारत के कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने नीलामी में अपने बेस प्राइस से कई गुणा ज्यादा कमाई की जिससे उनकी जिंदगी बदल सकती है।

आईएएनएस उन खिलाड़ियों पर नजर डाल रहा है जिनका आधार मूल्य नीलामी में कम था, लेकिन मंगलवार रात को उन्हें मोटी रकम मिली।

समीर रिजवी: बेस प्राइस 20 लाख रुपये लेकिन सीएसके ने उन्हें अपने साथ 8.40 करोड़ में जोड़ा। ऐसे कई पूर्व क्रिकेटर थे जिनका मानना था कि भारत के युवा बल्लेबाज के रूप में रिज़वी की भारी मांग होगी, जो सबसे छोटे प्रारूप में फॉर्म में हैं। आख़िरकार इसका नतीजा इस तरह निकला कि रिज़वी के नाम में तीन टीमों की दिलचस्पी बढ़ गई। लेकिन पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ते हुए 8.4 करोड़ रुपये में उन्हें हासिल किया।

रिजवी मंगलवार की नीलामी में किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए भुगतान की गई सबसे अधिक राशि है। इस साल की शुरुआत में आयोजित यूपी टी20 लीग के उद्घाटन में रिज़वी ने कानपुर सुपरस्टार्स के लिए टूर्नामेंट की नौ पारियों में 455 रन बनाए, जिसमें दो अविश्वसनीय शतक भी शामिल थे। जिनमें से एक प्रतियोगिता में सबसे तेज़ शतक था। रिजवी को प्रतियोगिता में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का गौरव भी प्राप्त हुआ। इस साल की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिज़वी ने सात पारियों में 69.25 के औसत और 139.89 के स्ट्राइक-रेट से 277 रन बनाए, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल थे। इसके बाद वह अंडर लिस्ट ए प्रतियोगिता में अग्रणी रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, जहां उन्होंने फाइनल में 50 गेंदों में 84 रन बनाए, जिससे उत्तर प्रदेश विजयी हुआ।

कुमार कुशाग्र: इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, जिसे डीसी ने 7.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।

शुभम दुबे: इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और आरआर के साथ वो 5.8 करोड़ रुपये में जुड़े।

रॉबिन मिंज: इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, जिन्हें जीटी ने 3.6 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा।

अन्य में गुजरात टाइटन्स ने युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को 2.2 करोड़ रुपये में और बिग-हिट ऑलराउंडर शाहरुख खान को 7.4 करोड़ रुपये में लिया, जबकि तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को 60 लाख रुपये में चुना गया।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि बाएं हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर सुमित कुमार को 1 करोड़ रुपये में लिया।

--आईएएनएसये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


Mixed Bag

  • Travel Tips: फैमिली के साथ है गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान, तो ध्यान रखिए यह बातTravel Tips: फैमिली के साथ है गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान, तो ध्यान रखिए यह बात
    घूमने फिरने का शौक हर किसी को होता है वही ट्रैवलिंग हमारे स्ट्रेस को पूरी तरह से खत्म कर देता है। अगर आपको भी नई जगह को एक्सप्लोर करने का शौक है और आप फैमिली के साथ गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान रखें। आज के समय में लोग काफी बिजी हो गए हैं परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते लेकिन अगर आप भी अपने परिवार के लिए समय निकाल रहे हैं और कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो ट्रैवलिंग टिप्स के बारे में ध्यान रखें। इस तरह से आप अपने परिवार के साथ एक अच्छा टाइम बिता पाते हैं।...
  • Vastu Tips: क्या ईशान कोण में पूजा-पाठ करना है लाभकारी, जानिए वजहVastu Tips: क्या ईशान कोण में पूजा-पाठ करना है लाभकारी, जानिए वजह
    वास्तु शास्त्र में ईशान कोण को बेहद महत्व दिया जाता है इस दिशा के अनुसार आप अपने कोई भी शुभ कार्य इस दिशा में ही करें इसका रिजल्ट अच्छा आता है। वही वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार देखा जाए तो 8 दिशाओं का जिक्र किया गया है। अक्सर पंडित भी हमें किस कौन में पूजा पाठ और मंत्र जाप करने की सलाह देते हैं क्योंकि इस दिशा को शुभ माना जाता है।...
  • Beauty Tips: बालों में रात को कहानी करके सोना चाहिए या नहीं ? जानिए जवाबBeauty Tips: बालों में रात को कहानी करके सोना चाहिए या नहीं ? जानिए जवाब
    महिलाएं अपने बालों की खास देखभाल करती है क्योंकि बालों से ही उनकी पूरी खूबसूरती होती है। गर्मियों के मौसम में बालों को कई तरह के नुकसान होते हैं इसलिए बालों पर हेयर मास्क ऑयलिंग इस्तेमाल करना जरूरी है। इतना ही नहीं आप अपने बालों पर समय से कभी भी करते रहिए इस तरह से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्कैल्प की गंदगी साफ हो जाती है। वहीं अब एक सवाल यह आता है कि रात के समय हमें कमी करके सोना चाहिए या नहीं ?...
  • Relationship tips: कहीं आप ही तो नहीं है ब्रेडक्रंबिंग का शिकार, इस तरह करें पहचानRelationship tips: कहीं आप ही तो नहीं है ब्रेडक्रंबिंग का शिकार, इस तरह करें पहचान
    प्यार मोहब्बत पर न जाने अब तक कितनी कविताएं फ़िल्में और शायरियां कहानी बनाई गई है। वही अपनी निजी जिंदगी की बात करें तो लाइफ में कभी ना कभी दिल में किसी के लिए फिलिंग्स और प्यार तो आ ही जाता है। ऐसे में दोनों लोग एक दूसरे के साथ लाइफटाइम रहने का दावा करते हैं। वही आज के समय के रिलेशनशिप की बात करें तो इसके मायने बदल चुके हैं क्योंकि इसमें कई टर्म और जुड़ गए हैं लेकिन आज हम बात कर रहे हैं ब्रेडक्रंबिंग की। जो एक ऐसी कंडीशन है जिसमें लड़का या लड़की फस जाते हैं।...

Ifairer