ओबामा ने होलोंदे को जीत की बधाई देते हुए अमेरिका आने का न्यौता दिया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ओबामा ने होलोंदे को जीत की बधाई देते हुए अमेरिका आने का न्यौता दिया
वाशिंगटन। फ्रांस के नये राष्ट्रपति फ्रांक्वा होलांदे को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनकी जीत पर बधाई दी। ओबामा ने फोन पर बधाई देते हुए उन्हें व्हाइट हाउस आने का न्यौता दिया तथा उन्होंने साथ मिलकर काम करने की उम्मीद भी जताई।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने एक बयान जारी कर बताया, राष्ट्रपति ओबामा ने फ्रांसवा ओलोंद और उनकी सरकार के साथ अर्थव्यवस्था और सुरक्षा जैसे मसलों पर साथ काम करने की इच्छा जताई है।

कार्ने के अनुसार ओबामा ने कहा कि वह केंप डेविड में होने वाली जी 8 बैठक में और शिकागो में नाटो बैठक में होलोंदे का स्वागत करेंगे और इससे पहले व्हाइट हाउस में मुलाकात का भी प्रस्ताव रखा। ओबामा और होलोंद ने अमेरिका और फ्रांस के लोगों के अहम और स्थायी रिश्तों को भी दोहराया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer