नेमार ने ब्राजील के साथ प्रशिक्षण शुरू किया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 May, 2018

नेमार ने ब्राजील के साथ प्रशिक्षण शुरू किया
रियो डी जनेरियो। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के फारवर्ड नेमार ने अगले माह रूस में होने वाले फीफा विश्व कप की तैयारियों के लिए ब्राजील टीम के साथ प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी के अंत में दाएं पैर में चोट लगने के बाद से नेमार ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है। मार्च में उनकी इस चोट की सर्जरी हुई थी।

26 साल के नेमार प्रशिक्षण के दौरान फिजिकल टेस्ट से गुजरे और फिर फिर उन्होंने करीब एक घंटे तक बाल के साथ अभ्यास किया। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में नेमार अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देंगे।

ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लास्मार पहले ही यह कह चुके हैं कि सांतोष के पूर्व खिलाड़ी नेमार विश्व कप में स्विटजरलैंड के खिलाफ 17 जून को होने वाले मैच से वापसी करने को तैयार है।

ब्राजील को विश्व कप में क्रोएशिया और आस्ट्रिया से क्रमश: तीन और 10 जून को दोस्ताना मैच खेलने हैं।
नेमार पिछले साल अगस्त में 22.2 करोड़ पाउंड की रिकॉर्ड राशि के साथ फ्रांस के क्लब पीएसजी में शामिल हुए थे।

इसके बाद से उन्होंने अब तक इस सीजन में सभी प्रतियोगिताओं में 28 गोल किए हैं और 16 में गोल करने में मदद की है।
(आईएएनएस)

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


Mixed Bag

Ifairer