फिल्म रंग रसिया जरूर देखिए, सेक्सी और न्यूडिटी सीन...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Oct, 2014

फिल्म रंग रसिया जरूर देखिए, सेक्सी और न्यूडिटी सीन...
बॉलीवुड की सेक्सी व हॉट अभिनेत्री नंदना सेन शादी करके न्यूयॉर्क बस चुकीं। फिलहाल अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म "रंग रसिया" को दिलो जान से प्रमोट करने भारत लौटी हैं और खासी उत्साहित नजर आ रही हैं। फिल्म रंग रसिया में एक्टर रंदीप हुड्डा बतौर लीड एक्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज हो रही है। उनकी मानें तो काल्पनिक खबरों की बजाय वे सिर्फ और सिर्फ अपनी फिल्म, अपने निर्देशक और अपने किरदार पर विश्वास करना चाहती हैं, जिसे उन्होंने बडी ही शिद्दत से निभाया है।
�नंदना सेन ने कहा कि फिल्म में न्यूड और अंतरंग दृश्यों को लेकर पैदा हुए विवाद के बारे में उन्होंने कहा, रंग रसिया का फोकस कला और आजादी पर है, सेक्स और न्यूडिटी पर नहीं।
कुछ दिन पहले उनके फिल्म प्रमोशन न करने की खबरों पर नंदना ने कहा, सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि यह मेरे करियर की सबसे अलग और स्पेशल फिल्म ही नहीं बल्कि काफी साहसिक फिल्म भी है और मुझे इस फिल्म के तहत हर जगह चैम्पियन साबित होना है। रही बात प्रमोशन के तहत केतन के साथ हुई नोंक झोंक की तो यह सब सरासर झूठ है।
सच पूछिए तो उस काल्पनिक खबर पर हम दोनों खूब हंसे थे। हां यह बात सच है कि मैं केतन से हमेशा इस फिल्म के बारे में पूछती रहती थी लेकिन मैंने कभी उनकी प्रमोशन स्ट्रैटेजी में रो़डे नहीं अटकाये। फिल्म में न्यूड और अंतरंग दृश्यों को लेकर पैदा हुए विवाद के बारे में उन्होंने कहा, रंग रसिया का फोकस कला और आजादी पर है, सेक्स और न्यूडिटी पर नहीं।
यह पूछे जाने पर कि रंग रसिया में सरस्वती और लक्ष्मी का किरदार निभाने के बाद वे अपनी मैरिज को ज्यादा गंभीरता से लेने लगी हैं, नंदना कहती हैं, मेरी परवरिश इन दोनों देवियों की पूजा करते हुए ही हुई है। खासकर सरस्वती की जिन्हें हमारा पूरा परिवार पूजता है। लेकिन अपनी सभी कमियों और खामियों के साथ मैं एक इनसान ही रहना चाहूंगी। नंदना के पास इन दिनों कई और भी प्रोजेक्ट हैं। उनकी अगली बांग्ला फिल्म टैगोर की कहानी पर आधारित है।

Mixed Bag

Ifairer