मिसेज़ इंडियाः द गॉडेस सीज़न 3 का भव्य ग्रैंड फ़िनाले 11 जनवरी को, अंतरराष्ट्रीय जूरी के साथ रचेगा इतिहास

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Jan, 2026

मिसेज़ इंडियाः द गॉडेस सीज़न 3 का भव्य ग्रैंड फ़िनाले 11 जनवरी को, अंतरराष्ट्रीय जूरी के साथ रचेगा इतिहास
जयपुर। मिसेज़ इंडिया – द गॉडेस सीज़न 3 भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता जगत में एक ऐतिहासिक अध्याय जोड़ने जा रहा है। 11 जनवरी को आयोजित होने वाला इसका भव्य ग्रैंड फ़िनाले भारत के मिसेज़ सौंदर्य प्रतियोगिता इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय जूरी पैनल की उपस्थिति के साथ संपन्न होगा। 

यह भारत का पहला ऐसा मिसेज़ सौंदर्य मंच होगा, जिसमें मिस वर्ल्ड बुल्गारिया तथा मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की उप विजेता जैसी विश्व-स्तरीय हस्तियाँ जूरी सदस्य के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएँगी। किसी भी मिसेज़ प्रतियोगिता में पहली बार इस स्तर की अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य एवं प्रेरणादायक व्यक्तित्वों की भागीदारी भारतीय पेजेंट्री को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और निर्णायक कदम सिद्ध होगी। 

मधुकमल मोशन पिक्चर्स द्वारा आयोजित मिसेज़ इंडिया–द गॉडेस सीज़न 3 केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह विवाहित महिलाओं की आत्मशक्ति, आत्मविश्वास, गरिमा और नेतृत्व क्षमता का उत्सव है। यह मंच उन महिलाओं को सम्मान प्रदान करता है, जो परिवार, करियर और समाज के बीच संतुलन स्थापित करते हुए अपनी सशक्त और प्रेरणादायक पहचान बना रही हैं। 

ग्रैंड फ़िनाले के दौरान देशभर से चयनित प्रतिभागी महिलाएँ अपने व्यक्तित्व, विचारों और आत्मविश्वास के माध्यम से जूरी तथा दर्शकों को प्रभावित करेंगी। यह आयोजन न केवल प्रतिभागियों के लिए, बल्कि संपूर्ण भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता उद्योग के लिए भी एक नई वैश्विक दिशा निर्धारित करने वाला क्षण होगा। 11 जनवरी को आयोजित होने वाला यह भव्य ग्रैंड फ़िनाले भारतीय मिसेज़ सौंदर्य प्रतियोगिता की सोच, स्तर और पहचान को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने का एक सशक्त और ऐतिहासिक माध्यम बनेगा।

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में


Mixed Bag

Ifairer