मोदी ने रैली में भगदड़ जैसे हालात के लिए मांगी माफी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Feb, 2019

मोदी ने रैली में भगदड़ जैसे हालात के लिए मांगी माफी
ठाकुरनगर/दुर्गापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में रैली के दौरान भगदड़ जैसे हालात के कारण कई महिलाओं व बच्चों के बेहोश हो जाने परअपना भाषण बीच में ही खत्म करना पड़ा और इसके बाद उन्होंने इस घटना के लिए माफी भी मांगी।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष को देख रहे एक अधिकारी ने बताया है कि दो या तीन महिलाएं बेहोश हुई हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।’’

ठाकुरनगर में अखिल भारतीय मटुआ महासंघ द्वारा आयोजित रैली में मोदी ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया और बार-बार आग्रह किया कि जो भी जहां हैं, वे वहीं रहें, लेकिन कुछ भाजपा समर्थकों ने रैली के अंदर के रिंग में प्रवेश करने की कोशिश की। उन्हें घुसते देखकर सभास्थल के बाहर खड़े कुछ लोग भी उसी ओर भागने लगे, जिससे अफरा-तफरी की नौबत आ गई।

लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए मंच के करीब आना चाह रहे थे और इस दौरान लोगों ने बैरिकेड से छलांग लगा दी। अफरा-तफरी की हालत बनते देख प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस सभा के लिए मैदान काफी छोटा है। कृपया जो जहां हैं, वहीं बने रहें। मैं आपसे आग्रह करता हूं, ऐसा न करें।’’

मोदी के अनुरोध के बाद भी लोग जब नहीं रुके, तब उन्होंने बीच में ही अपना भाषण खत्म कर दिया और ‘भारत माता की जय’ नारा लगाने के बाद मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने कहा कि उन्हें दूसरी जनसभा में भी जाना है।

दूसरी रैली पूर्वी वर्धमान जिले के दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में थी। इस रैली में मोदी ने घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ठाकुरनगर में बेशुमार भीड़ थी, लोग उत्साह से भरे हुए थे। मैंने वहां बड़ी संख्या में माताओं और बहनों को देखा। मुझे लगता है कि वहां मैदान की क्षमता से दोगुने लोग मौजूद थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ठाकुरनगर आने वाले और मेरे प्रति प्यार दिखाने वाले लोगों के सामने सर झुकाता हूं और सलाम करता हूं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘उसी समय, कुछ बहनों और बच्चों को समस्या झेलनी पड़ी। मेरी उनके साथ सहानुभूति है और इसके लिए माफी मांगता हूं।’’

मोदी ने इसके साथ ही दुर्गापुर के लोगों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा, ‘‘मैं आप सभी से भी आग्रह करता हूं। मैं आपके उत्साह को जानता हूं। आपका प्यार मेरी ताकत है। लेकिन आपके प्यार के साथ, आपको धैर्य रखने की भी जरूरत है। यह मैदान काफी बड़ा है, लेकिन काफी भीड़ की वजह से यह छोटा दिख रहा है।’’
(आईएएनएस)

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Mixed Bag

Ifairer