मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन किया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jun, 2017

मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन किया
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया। कांग्रेस और वाम दलों सहित विभिन्न विपक्षी दलों के नेता इस मौके पर मीरा कुमार के साथ संसद भवन के गेट संख्या-एक पर इकट्ठे हुए और बाद में नामांकन दाखिल करने के लिए लोकसभा महासचिव के चैम्बर में गए।

इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता सतीश चंद्र मिश्र, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन मौजूद थे।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नहीं उपस्थित थे।

संसद भवन पहुंचने से पहले मीरा कुमार महात्मा गांधी के स्मारक स्थल राजघाट और अपने पिता बाबू जगजीवन राम के स्मारक समता स्थल पर गईं।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पुडुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया भी इस अवसर पर मौजूद थे।

मीरा कुमार का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से है। (आईएएनएस)

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Mixed Bag

Ifairer