मेरीकॉम को कांस्य से ही करना पडा संतोष

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
मेरीकॉम को कांस्य से ही करना पडा संतोष
लंदन। लंदन ओलंपिक खेलों की महिला फ्लाईवेट (51 किग्रा) स्पर्धा के सेमीफाइनल में ब्रिटेन की निकोला एडम्स से एमसी मैरीकॉम को करारी शिकस्त का सामना करना पडा। इस हार से भारतीय मुक्केबाज की फाइनल्स में पहुंचने की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया जिन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पडेगा।

पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकोम अपनी ब्रिटिश प्रतिद्वंद्वी के सामने कहीं नहीं टिकी जिसने घरेलू दर्शकों के सामने इस भारतीय को 11.6 से पस्त कर दिया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और पिछले ओलंपिक के रजत पदकधारी आमिर खान भी दर्शकों में मौजूद थे।

मैरीकॉम की पांच फुट दो इंच लंबाई उनके खिलाफ गयी क्योंकि निकोला ने अपने भारी भरकम शरीर और लंबे हाथों का इस्तेमाल अच्छी तरह किया और दूर से ही पंच लगाये, साथ ही वह भारतीय मुक्केबाज की पहुंच से भी दूर रहीं।

मुक्केबाजी जगत में "बच्चों जैसे चेहरे" के नाम से मशहूर निकोला ने पहले राउंड में 3.1 की बढत बना ली। दूसरे राउंड में निकोला ने मैरीकॉम पर एक खतरनाक हुक जडा जिसके बाद उन्होंने मैरीकॉम के नीचे गार्ड का फायदा उठाकर सीधा ताकतवर पंच लगा दिया।


टैग्स : एमसी मैरीकॉम, लंदन ओलंपिक, विश्व चैम्पियन, कांस्य पदक
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer