एक ऑटो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पुणे में टाटा मोटर्स की नई कार को टेस्टिंग के दौरान पहली देखा गया है। इसका कोडनेम है ‘पेलिकन’। इसका कॉन्सेप्ट वर्जन ऑटो एक्सपो में भी देखा जा चुका है। उम्मीद है कि टाटा की यह नई कार जेनेक्स नैनो और टियागो के बीच का स्थान लेगी। " />

Pelican हो सकती है टाटा मोटर्स की नई कार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2016

<font face=Pelican हो सकती है टाटा मोटर्स की नई कार" height='400px' width='600px' />
एक ऑटो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पुणे में टाटा मोटर्स की नई कार को टेस्टिंग के दौरान पहली देखा गया है। इसका कोडनेम है ‘पेलिकन’। इसका कॉन्सेप्ट वर्जन ऑटो एक्सपो में भी देखा जा चुका है। उम्मीद है कि टाटा की यह नई कार जेनेक्स नैनो और टियागो के बीच का स्थान लेगी। टाटा की यह नई कार जेनेक्स नैनो  के प्लेटफार्म पर बनी है और उम्मीद है कि इसकी बनावट व फीचर्स भी उसी के जैसे हो सकते हैं। इस कार में 13 इंच के टायर्स के साथ ज्यादा दमदार इंजन देने की भी उम्मीद है। केबिन में जेनेक्स नैनो व टियागो का मिलाजुला रूप देखने को मिलेगा। टियागो की तरह हारमन का इंफोटेन्मेंट सिस्टम भी यहां मिल सकता है। भारतीय बाजार में इस नई कार का मुकाबला मारूति ऑल्टो-800, रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो से हो सकता है।

Mixed Bag

Ifairer