मणिपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 जिलों से लूटे गए 9 हथियार बरामद किए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 , 2023

इंफाल। मणिपुर पुलिस ने सोमवार को चरचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों से लूटे गए नौ हथियार बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों और सशस्त्र हमलावरों के बीच
बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा और तेराखोंगसांगबी इलाकों और चुराचांदपुर जिले
के मुआलनगाट, गोथोल, फोलजांग इलाकों में भारी गोलीबारी हुई।
सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को खदेड़ दिया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो जिलों के इन इलाकों से लूटे गए नौ हथियार बरामद किए, दोनों जिलों में सर्च ऑपरेशन जारी है.
इस
बीच, मणिपुर सरकार ने एक आदेश के तहत बिष्णुपुर जिले के मोइरंद लमखाई में
चेक गेट पर असम राइफल्स को राज्य पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा तैनात कर दिया
है।
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...
गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...
आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप