फेल्प्स और लोश्टे मां के लाडले

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
फेल्प्स और लोश्टे मां के लाडले
लंदन। माइकल फेल्प्स और रेयान लोश्टे अपने घरों में सुपरस्टार स्वीमिंग बेटों के रूप में प्रसिद्ध हैं। लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले प्रदर्शनों के दौरान डेबी फेल्प्स और इके लोश्टे को काफी समय टेलीविजन पर बिताना प़डता है। डेबी फेल्प्स को ओलंपिक माहौल की अच्छे से जानकारी है, क्योंकि उनके 27 वर्षीय बेटे का यह चौथा ओलंपिक है। वैसे वह इस ओलपिक के बाद रिटारमेंट ले रहे हैं। चार साल पहले फेल्प्स जब बीजिंग से रिकार्ड आठ स्वर्ण पदक लेकर लौटे थे, उस समय अमेरिका के हर टेलीविजन चैनल पर यह खबर थी। डैबी फेल्प्स ने कहा, "मैं हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशन कहीं पर भी होती थी, लोग मुझे पहचानने लगे थे, इनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे।" हालांकि इके लोश्टे लो प्रोफाइल वाली महिला हैं। उन्होंने कहा, "मैं उसके इन खेलों में दो स्वर्ण सहित पांच पदक जीतने के दौरान मैं हमेशा ही हताशा में रहती थी, इसलिए आपे मुझे कहीं नहीं देखा।" यह दोनों ही मॉम अपने बेटों का लंदन में प्रदर्शन देखने के दौरान भावनात्मक हो जाती थीं। माइकल फेल्प्स आज संन्यास ले लेंगे। इससे उनके ऊपर से तैराक की मां का तमगा हट जाएगा। माइकल के परिवार में सबसे पहले उसकी सबसे ब़डी बहन हिलेरी ने तैराकी शुरू की थी और फिर दूसरी बहन व्हिटनी इस खेल में आई। फेल्प्स ने कहा, "तैराकी मेरे परिवार से पूरी तरह जु़डा खेल था, इसलिए मेरे लिए कुछ और बनने का कोई अन्य विकल्प नहीं था। वहीं डेटोना बीच (फ्लोरिडा) पर लोश्टे और उनके पूर्व पति स्टीव दोनों युवा तैराकों को प्रशिक्षण देते थे और इससे रयान इस खेल की तरफ आकषिर्त हुए। फेल्प्स इस ओलंपिक में 17वां गोल्ड और 21वां पदक जीतने से वह ओलंपिक इतिहास में सर्वाधिक पदक जीतने वाले खिल़ाडी बन गए हैं। इससे उनकी मां और बहनों को दुनिया भर में लोकप्रियता मिली है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer