बाय-बाय लंदन, अब रियो में मिलेंगे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बाय-बाय लंदन, अब रियो में मिलेंगे
ब्राजील को 2016 में ओलिंपिक की मेजबानी देने की घोषणा 2 अक्तूबर 2009 को कोपेनहेगेन में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति की बैठक में की गयी थी। 12 अगस्त को ओलिंपिक के समापन समारोह में रियो डि जेनेरियो-2016 में आयोजित होने वाले अगले खेल महाकुंभ की शानदार झलकी दिखायी गयी।

रियो खेलों के आयोजकों को समापन समारोह में 10 मिनट का समय आवंटित किया गया था, जिसमें दुनियाभर के लोगों के बीच अगले ओलिंपिक को लेकर उत्साह पैदा करने की कोशिश की गयी।

साथ ही, समारोह के दौरान पारंपरिक झंडा सौंपने का कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें ओलिंपिक ध्वज लंदन से अगले ओलिंपिक के मेजबान शहर को सौंपा गया।



टैग्स : लंदन ओलंपिक, समापन समारोह, रियो डि जेनेरिया, खेल महाकुंभ
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer