कोहली का बाल दिवस पर माता-पिता को संदेश, बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेजे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Nov, 2019

कोहली का बाल दिवस पर माता-पिता को संदेश, बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेजे
नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बाल दिवस (14 नवंबर) के मौके पर देश के मात-पिता से गुजारिश करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों को बाहर जाकर खेलने के लिए प्रेरित करें और उन्हें रोकें नहीं। बाल दिवस पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है।

कोहली ने स्टार स्पोटर्स पर कहा, मैं माता-पिता से गुजारिश करता हूं कि वह अपने बच्चों के घर से बाहर जाकर खेलने के अनुमति दें और इसके लिए उन्हें प्रेरित करें। खेल जिस तरह से चरित्र का निर्माण करता है उस तरह से कोई और नहीं कर सकता और यह साथ ही फिट रहने में भी मदद करता है। कल के चैम्पियन हमें आज के बच्चों में मिलेंगे।

कोहली इस समय इंदौर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आराम किया था और वह एक बार फिर मैदान पर अपने बल्ले का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं।  (आईएएनएस)

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

क्या सचमुच लगती है नजर !


Mixed Bag

Ifairer