केआईबीजी 2026 : चंडीगढ़ की विमेंस टीम ने पेंचक सिलाट में जीता गोल्ड
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jan, 2026
दमन और दीव। खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 के तीसरे दिन चंडीगढ़ की सिमरन और सोनिया ने बुधवार को घोगला बीच पर पेंचक सिलाट में महिलाओं के गंडा डबल्स फाइनल में दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की अनुष्का सिंह और अंशु कुमारी को शिकस्त देकर गोल्ड अपने नाम किया।
चंडीगढ़ की गोल्ड मेडलिस्ट सोनिया ने कहा, मैंने यहां चंडीगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व किया। गंडा डबल इवेंट में दो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। मैंने इसमें गोल्ड मेडल जीता। यह एक नया और रोमांचक अनुभव था। गोल्ड मेडलिस्ट सिमरन ने कहा, मैंने बीच गेम्स में चंडीगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए गंडा इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। चैंपियन बनने पर हमें बहुत अच्छा लग रहा है। बीच गेम्स खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी सुविधाओं के साथ एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं।
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की सिल्वर मेडलिस्ट अनुष्का सिंह ने कहा, पेंचक सिलाट में हिस्सा लेकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमने गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं, मैंने सिल्वर जीता। हम इससे बहुत खुश हैं। हमने तय किया है कि अगले साल हम गोल्ड का लक्ष्य रखेंगे और उसे जीतेंगे। खेलो इंडिया प्लेटफॉर्म बहुत अच्छा है। इसने हमें कई मौके दिए हैं। हम इसकी बहुत सराहना करते हैं। इस सपोर्ट के लिए खेलो इंडिया के बहुत आभारी हैं।
पेंचक सिलाट में सिल्वर मेडल जीतने वाली अंशु कुमारी ने कहा, मैं अपने कोच, मास्टर हिलिया थॉमस और एलेक्स सर को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे यहां खेलने का मौका दिया। मैंने इस खेल में सिल्वर मेडल जीता है। खेलो इंडिया बीच गेम्स (केआईबीजी) में खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है।
5-10 जनवरी के बीच केआईबीजी के दूसरे सीजन में वॉलीबॉल, पेंचक सिलाट, ओपन वाटर स्विमिंग, मल्लखंब, फुटबॉल, सेपक टकरा, कबड्डी और रस्साकशी शामिल हैं, जिसमें मल्लखंब और रस्साकशी के अलावा, सभी अन्य खेलों में 32 गोल्ड मेडल दांव पर लगे हैं। इसमें करीब 1,100 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। -आईएएनएस
जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें
गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में
क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे