1 of 1 parts

Kitchen Hacks: कुकर की सिटी में जम गई है गंदगी, तो इन आसान तरीकों से करें साफ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jan, 2026

Kitchen Hacks: कुकर की सिटी में जम गई है गंदगी, तो इन आसान तरीकों से करें साफ
महिलाओं को कुकर की सिटी में जमी हुई गंदगी को साफ करना बहुत चुनौती पूर्ण लगता है। यह काम काफी मुश्किल भी है क्योंकि छोटी सी सिटी से गंदगी बाहर निकलना आसान नहीं होता। सिटी में तेल मसाले या फिर चावल जैसी चीज फंस जाती है जो आसानी से नहीं निकाल पाती। इस तरह की गंदगी को साफ करने के लिए खास मेहनत लगती है। इसे साफ सुथरा करने के लिए कई आसान तरीके बताए गए हैं।
बेकिंग सोडा और सिरका

बेकिंग सोडा और सिरका का मिश्रण कुकर की सिटी में जमी हुई गंदगी को साफ करने में बहुत मददगार होता है। बेकिंग सोडा और सिरका को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे कुकर की सिटी पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक छोड़ दें, फिर गरम पानी से धो लें। बेकिंग सोडा और सिरका के मिश्रण से गंदगी आसानी से निकल जाती है और कुकर की सिटी चमकने लगती है।

गरम पानी और डिटर्जेंट
गरम पानी और डिटर्जेंट का मिश्रण भी कुकर की सिटी में जमी हुई गंदगी को साफ करने में मदद करता है। गरम पानी में डिटर्जेंट मिलाकर कुकर की सिटी को भिगो दें, फिर एक स्पंज या ब्रश से साफ करें। गरम पानी और डिटर्जेंट के मिश्रण से गंदगी आसानी से निकल जाती है और कुकर की सिटी साफ हो जाती है।

निम्बू और नमक
निम्बू और नमक का मिश्रण भी कुकर की सिटी में जमी हुई गंदगी को साफ करने में मदद करता है। निम्बू को काटकर नमक में डुबोएं, फिर इसे कुकर की सिटी पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक छोड़ दें, फिर गरम पानी से धो लें। निम्बू और नमक के मिश्रण से गंदगी आसानी से निकल जाती है और कुकर की सिटी चमकने लगती है।

विनेगर और पानी

विनेगर और पानी का मिश्रण भी कुकर की सिटी में जमी हुई गंदगी को साफ करने में मदद करता है। विनेगर और पानी को मिलाकर कुकर की सिटी पर लगाएं, फिर एक स्पंज या ब्रश से साफ करें। विनेगर और पानी के मिश्रण से गंदगी आसानी से निकल जाती है और कुकर की सिटी साफ हो जाती है।

स्टील वॉल और स्क्रबर
स्टील वॉल और स्क्रबर का उपयोग करके भी कुकर की सिटी में जमी हुई गंदगी को साफ किया जा सकता है। स्टील वॉल और स्क्रबर को कुकर की सिटी पर लगाएं, फिर इसे अच्छी तरह से साफ करें। स्टील वॉल और स्क्रबर से गंदगी आसानी से निकल जाती है और कुकर की सिटी साफ हो जाती है।

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


Kitchen Hacks, dirt , pressure cooker whistle,

Mixed Bag

News

महिला प्रीमियर लीग 2026 : मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच पहला मैच आज, ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे बड़े स्टार्स
महिला प्रीमियर लीग 2026 : मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच पहला मैच आज, ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे बड़े स्टार्स

Ifairer