खलील चिश्ती ने कहा गंवार है भारतीय जज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
खलील चिश्ती ने कहा गंवार है भारतीय जज
जयपुर। भारत ने पाकिस्तानी नागरिक खलील चिश्ती को रिहा कर पाक भेजने में पूरी उदारत बरती। उम्र और मानवीय आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने चिश्ती को जमानत दी और पाकिस्तान भेजने की भी इजाजत दे दी लेकिन चिश्ती एहसाम फरामोश निकला। हत्या के मामले में आरोपी चिश्ती ने जमानत मिलते ही भारतीय न्याय प्रणाली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

एक निजी चैनल से बातचीत में चिश्ती ने भारतीय जजों को गंवार तक कह दिया। चैनल पर चिश्ती की यह टिप्पणी प्रसारित होने के बाद अजमेर के एक वकील देवेन्द्र सिंह चौहान ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सोमवार को एक याचिका दाखिल की। याचिका में कहा गया है कि चिश्ती ने भारतीय न्याय प्रणाली को बदनाम करने की कोशिश की। कोर्ट इस मामले में 28 मई को सुनवाई करेगा। चैनल से बातचीत में चिश्ती ने कहा कि भारतीय न्यापालिका में गंवार और अशिक्षित लोग बैठे हुए हैं जो मामलों की सुनवाई में देरी करते हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer