काटजू का ऑफर, कश्मीर के साथ लेना होगा बिहार भी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 , 2016

काटजू का ऑफर, कश्मीर के साथ लेना होगा बिहार भी
उरी में हुए आतंकी हमले के बाद देश में कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कहीं रोष है तो कहीं मुहंतोड़ जवाब देने की बात। इन सब के बीच पाकिस्तान को कश्मीर के साथ ही ऑफर में बिहार भी देने की अजीबो-गरीब बात भी सामने आई है। यह प्रस्ताव दिया है देश के पूर्व जज और पूर्व प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने। दरअसल काटजू ने 25 सितंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें ये बात कही है।इस पोस्ट में काटजू ने पाकिस्तान को संबोधित किया गया है। उन्होंने लिखा है कि कश्मीर लेना है तो बिहार भी साथ लेना होगा। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान से ज्यादा बिहार से देश को खतरा है। काटजू ने फेसबुक पर लिखा कि पाकिस्तान के लोग आइए और हम इस विवाद को मिलकर खत्म करते हैं। साथ ही काटजू ने लिखा कि हम आपको कश्मीर देने को तैयार हैं लेकिन शर्त यह है कि आपको बिहार भी साथ में लेना होगा। काटजू ने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि आगरा वार्ता के दौरान पाक के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुर्शरफ को अटल जी ने भी यही ऑफर दिया था लेकिन मुशर्रफ ने इसे रिजेक्ट कर दिया। मामला बढ़ा तो काटजू ने कहा कि वह तो मजाक कर रहे थे।इसके बाद भी मार्कंडेय काटजू की टिप्पणियां नहीं रूकी। इस बार उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, जो बिहारी मुझे गिरतार करना चाहते हैं, उन्हें केवल एक बात याद रखनी चाहिए। मेरे पास एक डंडा है जो आपका इंतजार कर रहा है और वह बेकरार हो रहा है।

Mixed Bag

Ifairer