जयललिता की भतीजी को पोएस गार्डन आवास में जाने से रोका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jun, 2017

जयललिता की भतीजी को पोएस गार्डन आवास में जाने से रोका
चेन्नई। दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के पोएस गार्डन आवास के बाहर रविवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब उनकी भतीजी जे. दीपा ने कहा कि अन्नाद्रमुक के उप महासचिव टी.टी.वी. दिनाकरण के समर्थकों ने उन्हें जयललिता के घर में घुसने नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिवंगत जयललिता के आवास पर गुंडों ने उनके और उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की।

दीपा ने मीडिया को बताया कि वह अपने भाई जे. दीपक के आमंत्रण पर जयललिता के आवास पर गई थीं। उन्होंने अपने भाई और अन्नाद्रमुक के एक धड़े की महासचिव वी.के. शशिकला पर जयललिता की हत्या की साजिश का आरोप लगाया। दीपा के मुताबिक, वह जयललिता के आवास पर अपने अधिकार का दावा करने के लिए अदालत जाएंगी, जहां पिछले साल पांच दिसंबर को जयललिता की मौत के बाद से शशिकला रह रही थीं। दीपा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति से अवगत कराने के लिए दिल्ली में उनसे मुलाकात का समय मांगा है।

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer