जयललिता की मनौती, 1.6 करोड़ के जेवर मंदिर में दान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Oct, 2016

जयललिता की मनौती, 1.6 करोड़ के जेवर मंदिर में दान
मैसूर। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के समर्थक उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं और प्रार्थनाएं कर रहे हैं। उनकी सलामती के लिए सोना चांदी तक का चढ़ावा मंदिरों में चढ़ा रहे हैं। मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर में समर्थकों ने 1.6 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरों का दान किया । इस मामले में मंदिर के पुजारियों की मानें तो करीब बारह साल पहले जयललिता ने मनौती मांगी  थी, उसी के तहत ये दान किया गया है।  उधर पुलिस ने जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में करीब पचास लोगों को पाबंद किया है। इन पर सोशल साइट्स के जरिए अफवाहें फैलाने का आरोप है। इन में से 8 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी तरफ अस्पताल की ओर से जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में कहा है कि वह अब पहले से बेहतर है। बैठ पा रही है और होश में है।

Mixed Bag

Ifairer