अनुच्छेद 370 को रद्द करने के साथ जम्मू एवं कश्मीर का भारत के साथ एकीकरण पूरा : शाह

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 , 2019

अनुच्छेद 370 को रद्द करने के साथ जम्मू एवं कश्मीर का भारत के साथ एकीकरण पूरा : शाह
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारत के साथ जम्मू एवं कश्मीर का एकीकरण अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पूरा हुआ।

उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद ने अनुच्छेद 370 को रद्द करने का काम किया।

शाह सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 70वें बैच के प्रोबेशनर्स की पासिंग आउट परेड को संबोधित कर रहे थे।

भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने 630 राज्यों को भारतीय संघ में विलय करने का चुनौतीपूर्ण कार्य किया था।

अमित शाह ने इस बात को याद करते हुए कि हैदराबाद राज्य का निजाम भारतीय संघ में विलय करने के लिए तैयार नहीं था, पटेल ने ऐतिहासिक पुलिस कार्रवाई की और वह हैदराबाद को भारत में शामिल कराने में सफल रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘श्री सरदार पटेल जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई। इस कार्रवाई ने हैदराबाद, तेलंगाना, आंध्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र को भारत का हिस्सा बना दिया। इस शहर को भारत का हिस्सा बनाने का श्रेय पुलिस की उस वक्त की कार्रवाई को जाता है।’’

शाह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर वह अंतिम केंद्र था, जिसका विलय पूर्ण रूप से भारतीय संघ में तब तक नहीं माना जा सकता था जब तक कि अनुच्छेद 370 को हटाया नहीं जाता।

उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को लग रहा था, कुछ कमी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत संतुष्टि से परे समृद्ध, शिक्षित और सुरक्षित भारत बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।’’

इस मौके पर तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी, तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक अभय और अन्य लोग उपस्थित रहे।

(आईएएनएस)

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं


Mixed Bag

  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...
  • Career Tips: करियर की हो रही है टेंशन, तो खुद को इस तरह करें तैयारCareer Tips: करियर की हो रही है टेंशन, तो खुद को इस तरह करें तैयार
    करियर बनाने के लिए टेंशन लेना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। अक्सर लोग अपने करियर को लेकर इतना ज्यादा सोचते हैं कि वे तनावग्रस्त......
  • अंक ज्योतिष 2026 : मूलांक 9 वालों के लिए खास रहेंगे ये दो महीने, जानिए कैसा रहेगा सालअंक ज्योतिष 2026 : मूलांक 9 वालों के लिए खास रहेंगे ये दो महीने, जानिए कैसा रहेगा साल
    2026 मूलांक 9 वालों के लिए जोश और बदलाव से भरा साल रहेगा, लेकिन साथ ही यह साल आत्मसंयम और समझदारी की भी परीक्षा लेगा। 2026 में मूलांक 9 वालों की भावनाएं काफी तीव्र रह सकती हैं। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना या जल्दी प्रतिक्रिया देना इस साल परेशानी की वजह बन सकता है। कई पुराने मुद्दे, जिन्हें आप पहले टालते रहे हैं, दोबारा सामने आ सकते हैं। हालांकि यह असहज लग सकता है, लेकिन इन अधूरे मामलों का समाधान होना जरूरी है। अगर आप धैर्य से काम लेंगे, तो यह साल आपको मानसिक रूप से मजबूत बना सकता है।...
  • Relationship Tips: रिश्ते को लंबा चलाने के लिए ध्यान रखें ये बाते, हमेशा रहेंगे एक दूसरे के करीबRelationship Tips: रिश्ते को लंबा चलाने के लिए ध्यान रखें ये बाते, हमेशा रहेंगे एक दूसरे के करीब
    रिलेशनशिप चलाने के लिए दोनों ही पार्टनर को यह समझने की जरूरत है कि दोनों पक्षों को प्रयास और समझौता करना पड़ता है। अगर......

Ifairer