इंटेल भी लाया अपना पहला स्मार्टफोन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
इंटेल भी लाया अपना पहला स्मार्टफोन
नई दिल्ली। स्र्माटफोन बनाने को लेकर कंपनियों में जंग छिडी हुई है। चिप बनाने वाली इंटेल ने भी इसमें हाथ आजमा लिया है। इंटेल ने भारतीय हैंडसेट बनाने वाली कंपनी लावा के साथ अपना पहला स्मार्टफोन जोलो एक्स 900 बाजार में उतारा है। दोनों कंपनियों के बीच पार्टनरशिप की घोषणा गत फरवरी में मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस के दौरान हुई थी।

जोलो एक्स 900 की कीमत 22,000 रूपए है। इस स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं को कई प्रकार सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं—

हाइपर थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी के साथ 1.6 गीगा हर्ट एटम प्रोसेसर 1024 गुणा 60 रेसोल्यूशन (295 पीपीआई) के साथ 4.03 इंच हाई रेसोल्यूशन एलसीडी डिस्प्ले फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा जो एक सेकंड से भी कम समय में 10 पिक्चर तक ले सकता है। इसमें 10एफपीएस बर्स्ट मोड और 1080पी वीडियो रिकॉर्डिग की भी सुविधा है। 2.3 एंड्रोएड पर चलने वाला यह फोन एंड्रोएड 4.0 में अपग्रेड किया जा सकता है 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज स्पेस
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer