चोटिल शाकिब लौटे स्वदेश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 , 2018

चोटिल शाकिब लौटे स्वदेश
अबु धाबी। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन उंगली में चोट के कारण एशिया कप बीच में छोडक़र स्वदेश रवाना हो गए हैं।

बांग्लादेश क्रिके बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट संचालन के चेयरमैन अकरम खान ने कहा कि टीम ने शाकिब को बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान पर उतराने की काफी कोशिशें की लेकिन उनकी उंगली में दर्द बढऩे के कारण ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंपो ने अकरम के हवाले से लिखा है, ‘‘वह चार से छह सप्ताह के लिए टीम से बाहर रहेंगे। पिछले कुछ दिनों में उनकी उंगली में दर्द बढ़ गया है और फीजियो थिहान चंद्रमोहन ने उन्हें मैदान पर लाने की काफी कोशिश की लेकिन दर्द काफी ज्यादा था। मैं शाकिब का दर्द के साथ पहले चार मैच खेलने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।’’

(आईएएनएस)

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


Mixed Bag

Ifairer