भारतीय विद्यार्थी ब्रिटेन में शिक्षा समापन बाद नौकरी के लिए नहीं रूक सकेंगे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
भारतीय विद्यार्थी ब्रिटेन में शिक्षा समापन बाद नौकरी के लिए नहीं रूक सकेंगे
लंदन। ब्रिटेन की केमरन सरकार आव्रजकों की संख्या में कटौती के ध्येय से अपने यहां शिक्षा समाçप्त बाद वीजा की सुविधा शुक्रवार से बंद कर रहा है।

सरकार की इस योजना टियर-वन (पोस्ट स्टडी वर्क) के तहत भारतीय व अन्य गैर-यूरोपीय संघ विद्यार्थियों को अपने विश्वविद्यालयी पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद यहां दो साल काम करने की अनुमति मिलती थी। ब्रिटेन की केमरन सरकार ने आव्रजकों की संख्या में कटौती के तहत इस योजना को बंद करने का फैसला किया है।

गृह मंत्रालय का कहना है कि यह योजना शुक्रवार से बंद हो जाएगी। यह सुविधा उन विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय थी जो अपने ही खर्च पर पढते हैं और पढाई पूरी करने के बाद चार पैसे कमा कर अपने खर्च का कुछ हिस्सा वसूल कर लेना चाहते थे। इस बहाने उन्हें यहां कामकाजी अनुभव भी मिल जाता था। नए कानून से ब्रिटेन में शिक्षा पाने की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों का मोहभंग हो सकता है। बताया जा रहा है कि सितंबर 2012 से शुरू होने वाले पाठ्यRमों के आवेदन करने वाले भारतीय विद्यार्थियों की संख्या घटने भी लगी है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer