टीम इंडिया लडखडाई, पठान भी आउट, कुलशेखरा की जगह प्रदीप श्रीलंकाई टीम में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
टीम इंडिया लडखडाई, पठान भी आउट, कुलशेखरा की जगह प्रदीप श्रीलंकाई टीम में
हम्बनतोता। भारत-श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला चल रहा है। श्रीलंकाई गेंदबाज परेरा ने एक के बाद एक टीम इंडिया के तीन, मैथ्यूस ने दो तथा मलिंगा ने एक धुरंधर को पवेलियन भेज दिया है। दस रन के भीतर छह विकेट गिरने से टीम इंडिया लडखडा गई है। आर. अश्विन और गौतम गंभीर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया ने 22 ओवर में छह विकेट पर 89 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर पहला झठका लगा और सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग 15 रन बनाकर परेरा की गेंद पर उन्हीं के हाथों लपके गए। इसके बाद छठे ओवर में विराट कोहली भी परेरा का शिकार बने। कोहली महज एक रन जुटा सके। सातवें ओवर में रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए मैथ्यूस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। आठवें ओवर में सुरेश रैना महज एक रन बना सके और परेरा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (11) भी मैथ्यूस का शिकार बने। इरफान पठान भी छह रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर परेरा के हाथों लपके गए। इस मैच में भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी बचे चार मैचों के लिए चोटिल नुवान कुलशेखरा के स्थान पर नुवान प्रदीप को टीम में शामिल किया है। प्रदीप जिम्बाब्वे से लौटने के बाद सोमवार को टीम से जु़ड गए। वे श्रीलंका ए टीम के साथ त्रिकोणीय सीरीज में खेलने के लिए जिम्बाब्वे गए थे। प्रदीप ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें अभी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer