हम्पी एक्सप्रेस हादसा : दो चालक, पांच अधिकारी निलम्बित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
हम्पी एक्सप्रेस हादसा : दो चालक, पांच अधिकारी निलम्बित
नई दिल्ली। रेलवे ने आंध्र प्रदेश में 22 मई को हुई हुबली-बेंगलुरू हम्पी एक्सप्रेस की दुर्घटना के सिलसिले में रेलगाडी के दो चालकों सहित सात अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है। दक्षिण पश्चिमी रेलवे के अनंतपुर जिले में पेनुकोंडा स्टेशन पर 22 मई को हुई दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 55 घायल हो गए थे।

रविवार को जारी आधिकारिक विज्ञçप्त में कहा गया कि निलम्बित अधिकारियों में लोको पायलट एम येसु रत्नम, सहायक लोको पायलट जी बालाराजू, लोको निरीक्षक वी विनोद कुमार तथा अन्य शामिल हैं। रत्नम और बालाराजू भी इस घटना में घायल हो गए थे। इसके अतिरिक्त स्टेशन मास्टर-3 एम. श्रीरामुलू, ट्रैफिक निरीक्षक सी. रामंजनेयुलु, वाणिज्यिक निरीक्षक बी. एस. छत्रप्पा और वरिष्ठ वाणिज्यिक क्लर्क पी. हनुमंथप्पा भी निलम्बित किए गए हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer