जश्न में डूबा ब्रिटेन, महारानी के राज्याभिषेक की हीरक जयंती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
जश्न में डूबा ब्रिटेन, महारानी के राज्याभिषेक की हीरक जयंती
लंदन। ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राज्याभिषेक की हीरक जयंती पर चार दिनों का समारोह शनिवार को शुरू हुआ। इस मौके पर देश के लाखों लोग अपने घरों में पार्टियां दे रहे हैं।

घुडदौड के प्रति अपने लगाव से महारानी ने उत्सवों की शुरूआत इप्सम डर्बी में की। रविवार को टेम्स नदी में भाप इंजन वाली नौकाओं, स्पीड बोट और ऎतिहासिक जहाजों का रंगारंग प्रदर्शन होगा जिसे देखने के लिए दस लाख लोगों की भीड उमडने की संभावना है। जश्न के मौके पर सोमवार को कंसर्ट का आयोजन होगा जिसमें पॉल मैक्काटर्नी जैसे दिग्गज शामिल होंगे।

"यंग एलिजाबेथ : द मेकिंग ऑफ अवर क्वीन" के लेखक और इतिहासकार केट विलियम्स ने कहा, "ऎसा लग रहा है कि पूरा ब्रिटेन बाहर निकलने वाला है।"
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer