हेमिल्टन ने जीती फार्मूला वन, कार्तिकेयन 46 लैप के बाद रिटायर हो गए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
हेमिल्टन ने जीती फार्मूला वन, कार्तिकेयन 46 लैप के बाद रिटायर हो गए
मांट्रियल (कनाडा)। मैकलारेन के ब्रिटिश ड्राइवर लुई हेमिल्टन ने रविवार को यहां कनाडा ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीतने के साथ ही चैंपियनशिप में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया जबकि उनके हमवतन और फोर्स इंडिया के पाल डी रेस्टा 11वें और जर्मनी के निको हल्केनबर्ग 12वें स्थान पर रहे। इस सत्र की सात फार्मूला वन रेसों तक में अलग-अलग ड्राइवर शीर्ष पर रहे हैं। वर्ष 2008 के चैंपियन हेमिल्टन की इस सर्किट पर यह तीसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2007 और 2010 में भी यहां जीत दर्ज की थी। हेमिल्टन अब 88 अंकों के साथ चैंपियनशिप में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। लोटस के फ्रांसीसी ड्राइवर रोमैन ग्रास्जीन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया जबकि सौबर के मेक्सिकन ड्राइवर सर्जियो पेरेज तीसरे स्थान पर रहे।

गत चैंपियन रेड बुल के जर्मन ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल चौथे और फेरारी के स्पेनिश ड्राइवर फर्नाडो अलोंसो पांचवें नंबर पर रहे। फार्मूला वन की एकमात्र भारतीय टीम फोर्स इंडिया के ब्रिटिश ड्राइवर पाल डी रेस्टा 11वें और जर्मनी के हल्केनबर्ग 12वें स्थान पर रहे। रेस में शामिल एकमात्र भारतीय ड्राइवर एचआरटी के नारायण कार्तिकेयन 46 लैप के बाद रिटायर हो गए। सात रेसों के बाद डी रेस्टा अब कुल 21 अंकों के साथ 12वें और हल्केनबर्ग सात अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं। अलोंसो 86 अंकों के साथ दूसरे और वेटल 85 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। टीम रैंकिंग में रेड बुल 164 अंकों के साथ पहले, मैकलारेन 133 अंकों के साथ दूसरे और लोटस 108 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि फोर्स इंडिया 28 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer